उदयपुर, 19 सितंबर (कड़वा सत्य) राजस्थान के उदयपुर में इंदिरा इंटरप्राइसेस के सौजन्य से कश्ती फाउंडेशन द्वारा निर्माणाधीन फीचर फिल्म ‘तैराकी’ का मुहूर्त शॉट गुरुवार को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने किया।
श्री पोसवाल ने उदयपुर को सांस्कृतिक शहर की संज्ञा दी और कहा कि फिल्में समाज का आईना होती हैं, इससे समाज में बदलाव भी आता है। उन्होंने कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों से कलाकारों को मिल रहे प्रोत्साहन की भी तारीफ की।