शिवमोग्गा 15 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रखर चतुर्वेदी ने रविवार को मुंबई के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में नाबाद 404 रन बनाते हुए युवराज सिंह के 25 साल पुराने सर्वोच्च व्यक्ति स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
चतुर्वेदी ने 1999 में युवराज सिंह द्वारा बनाये 358 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है इसके साथ ही वह वर्ष 2011-12 सत्र में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए विजय ज़ोल के नाबाद 451 रन के बाद वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की सूची में नंबर दो पर आ गए। वे इस अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।