बेंगलुरु, 26 मई (कड़वा सत्य) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट जब्त करने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोला है।
गौरतलब है कि श्री जयशंकर ने कहा था कि हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट जब्त करने का अनुरोध 21 मई को ही प्राप्त हुआ था।
उनके इस बयान के एक दिन बाद श्री सिद्दारमैया ने उनके (श्री जयशंकर) के दावे का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने (सिद्दारमैया) 15 दिन पहले विदेश मंत्रालय (एमईए) को इस संबंध में पत्र लिखा था।