सिडनी 14 जून (कड़वा सत्य) भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणॉय और आकर्षी कश्यप शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष और महिला एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में हार के साथ भारत का टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया।
प्रणॉय को बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में दुनिया के 6वें नंबर के जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका ने एक घंटा और एक मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-19, 21-13 से हराया।
पहला गेम रोमांच रहा और दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। गेम की शुरुआत में जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका ने 5-3 से बढ़त हासिल की और इस बढ़त को बरकरार रखते हुए स्कोर 16-11 कर दिया।
प्रणॉय ने भी अपने शानदार शॉट्स की बदौलत अंक के फासले को कम करते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। लेकिन वह जीत का फासला कम नहीं कर सके और आखिर में नाराओका ने 21-19 से पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में प्रणॉय ने 3-0 से बढ़त तो बनाई लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख सके और जापानी खिलाड़ी ने 8-5 की बढ़त हासिल कर ली। इस गेम में कोडाई नाराओका ने लगातार अंक अर्जित करते हुए 21-13 से आसान जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में 114वें नंबर के समीर वर्मा को दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से सीधे गेम में 12-21, 13-21 से हार मिली और इसी के साथ उनका इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया।
आठवीं वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप को महिला एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की पाई यू-पो से 17-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला था।
दिन के एक अन्य मुकाबले में 215वीं रैंकिंग पर मौजूद बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। मिश्रित युगल जोड़ी को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी जियांग जेन बैंग और वेई या शिन से सीधे गेम में 12-21, 14-21 से शिकस्त मिली।
कड़वा सत्य