राजकोट 07 जनवरी (कड़वा सत्य) चेतेश्वर पुजारा ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र के शुरुआती दौर में रविवार को झारखंड के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 17वां दोहरा शतक बनाया।
पुजारा तीसरे दिन के पहले सत्र में कल के 157 रन आगे खेलते हुए अपना दोहरा शतक ठोका और लंच के बाद सौराष्ट्र ने 436 की विशाल बढ़त के साथ चार विकेट पर 578 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। उन्होंने झारखंड के खिलाफ 356 गेंद में नाबाद 243 रन बनाये। यह रणजी ट्रॉफी में उनका आठवां दोहरा शतक है। इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले की सूची में वह पारस डोगरा के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।