मुंबई, 23 दिसंबर (कड़वा सत्य)प्रदीप पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा की आने वाली फिल्म सजन रे झूठ मत बोलो का गाना ‘सूरज’ रिलीज हो गया है।
गाना ‘सूरज’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में दिख रहा है कि प्रदीप पांडेय बेड पर सोये हुए हैं, उनके पास गीले काले घने बालों वाली लाल साड़ी पहने हर्षिका पूनाचा हाथ में चाय की कप लिए हुए आती हैं और बड़े प्यार से जगाती हैं। गाने में प्रदीप पांडेय चिंटू कहते हैं कि ‘बदलल नजर बाटे बदलल नजरिया, ई कइसन एहसास बा, रात भर चासनी में डूबल ह ई सूरज, एहि से त धूप में भी एतना मिठास बा…
रोमांटिक सांग ‘सूरज’ को अविक दोजेन चटर्जी ने गाया है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद हैं। गीतकार सत्या सावरकर ने इस गीत को लिखा है। फ़िल्म की प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा और टीनू वर्मा हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रेम