नयी दिल्ली, 05 मार्च (कड़वा सत्य) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने और दिल्लीवासियों को प्रदूषण रहित सुगम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री कैलाश गहलोत ने राजघाट डिपो में मोहल्ला बसों की नौ मीटर लम्बी प्रोटोटाइप बस का आज निरीक्षण के बाद कहा,“दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 7,582 बसों में प्रतिदिन 40 लाख से अधिक यात्री सफ़र करते हैं। इन 9-मीटर लम्बी मोहल्ला बसों में 23 यात्री सीटें हैं और इन्हें छोटे मार्गों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे दिल्ली में आसानी से लास्ट-माईल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में, हम दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने और दिल्लीवासियों को प्रदूषण रहित सुगम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”