श्रीनगर, 20 जून (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य वरिष्ठ नागरिक और सुरक्षा अधिकारियों ने श्रीनगर के तकनीकी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।
श्रीनगर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर ट्वीट किया, “श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं दो कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। आज शाम मैं ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर का परिवर्तन’ कार्यक्रम में हिस्सा लुंगा, जो युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर केंद्रित है। साथ ही 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास होगा जिनमें बुनियादी ढांचा, जल आपूर्ति, शिक्षा और बहुत कुछ शामिल हैं। कल सुबह मैं श्रीनगर में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा।”
प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली कश्मीर यात्रा है। इससे पहले फरवरी 2024 में मोदी ने श्रीनगर का दौरा किया था और एक रैली को संबोधित किया था। यहां पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री श्रीनगर के एसकेआईसीसी में ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर का परिवर्तन’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे, जिसमें सड़क बुनियादी ढांचे, जल आपूर्ति योजनाओं और उच्च शिक्षा में बुनियादी ढांचे आदि से संबंधित परियोजनाएं शामिल है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड में सुधार, औद्योगिक संपदा विकास और छह सरकारी डिग्री कॉलेजों के निर्माण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 1,800 करोड़ रुपये की कृषि और संबद्ध क्षेत्रों (जेकेसीआईपी) परियोजना में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार भी लॉन्च करेंगे। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू होगी और 15 लाख लाभार्थियों को कवर करते हुए तीन लाख परिवारों तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री सरकारी सेवाओं में नियुक्त हुए 2,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री 21 जून को श्रीनगर में एसकेआईसीसी के हरे-भरे परिसर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। योग दिवस समारोह में लगभग 7,000 पार्टी कार्यकर्ताओं, छात्रों, अधिकारियों और खेल हस्तियों के भाग लेने की उम्मीद है।
यह कार्यक्रम सुबह लगभग 6.30 बजे शुरू होगा और प्रधानमंत्री 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद सीवाईपी योग सत्र में भाग लेंगे।
इस बीच, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जवानों ने कार्यक्रम स्थल को संभाल लिया है और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार एसकेआईसीसी का सफाई अभियान पहले ही चलाया जा चुका है। शुक्रवार को घटना रहित कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात किया गया है।
कड़वा सत्य