नयी दिल्ली 08 फरवरी (कड़वा सत्य) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मत्स्य पालन क्षेत्र को औपचारिक व्यवस्था के दायरे में लाने और मत्स्य पालन क्षेत्र से संबंंधित सूक्ष्म और लघु इकाईयों को बढावा देने के लिए प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा के तहत एक केंद्रीय क्षेत्र उप-योजना ‘प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (पीएम-एमकेएसएसवाई)’ को गुरूवार को मंजूरी दे दी।
इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2026-27 तक अगले चार वर्षों की अवधि में 6,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा।