नयी दिल्ली 17 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को उन्हें ंजलि अर्पित की।
श्री प्रधान ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के तृतीय सरसंघचालक परम श्रद्धेय बालासाहब देवरस जी की पुण्यतिथि पर विनम्र ंजलि। राष्ट्रोत्थान, समाज के उत्कर्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए खुद को खपा देने वाले बालासाहब जी का जीवन और उनके संस्कार वर्तमान और भावी पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा व जनकल्याण के लिए प्रेरित करता रहेगा।”