नयी दिल्ली 18 जनवरी (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) की ओर से भगवान श्रीराम को समर्पित गीत हर साज पर राम बाजे को गुरुवार को यहां कंस्टीट्यूशन क्लब में रिलीज किया गया।
इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में प्रतिभाशाली, किंतु अनजान कलाकारों को प्रकाश में लाने के आह्वान से प्रेरित होकर कैट ने मुंबई के बेहद प्रतिभावान कलाकारों के स्वर में इस मधुर गीत को तैयार करवाया है। उन्होंने बताया कि कैट ने इस गीत को सनशाइन फाउंडेशन के सहयोग से तैयार करवाया है, जिसको प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर एवं महिला उद्यमी शेफाली खन्ना ने प्रोड्यूस किया है तथा प्रसिद्ध संगीतकार महितोष ने संगीत दिया है। गीत के बोल गीतकार सतेंद्र सनम ने लिखे हैं।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि श्री राम मंदिर को लेकर इस समय गीतों की बाढ़ सी आ गई है, किंतु कैट का यह प्रयास अलग हैं, क्योंकि यह गीत नहीं बल्कि श्री राम का गान है। हर साज में राम बाजे, हर हर घर में अयोध्या सजे-यह संकल्प उठाना है, श्री राम को घर-घर लाना है। इसमें विभिन्न शैलियों इंस्ट्रूमेंटल, शास्त्रीय, गज़ल, सूफी, भक्ति, और लोक में सात संगीत गद्य रचे हैं तथा देश के 28 राज्यों के वाद्य यंत्रों के संगीत को इस गान में शामिल किया गया है, जो अब तक किसी भी श्री राम गीत में नहीं हुआ है। इस गाने में 38 कलाकारों का एक समूह शामिल है, जिसमें दो मुख्य गायक, आठ कोरस गायक, 28 लाइव इंस्ट्रूमेंट सहित 28 संगीतकार शामिल हैं।सही अर्थों में यह गीत भारत की विशेषता अनेकता में एकता का मज़बूत संदेश देता है।
श्री खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के बाज़ारों में काफ़ी धूमधाम मची हुई है और चारों तरफ़ बेहद उत्साह तथा उल्लास का वातावरण बना हुआ है। व्यापारियों की इसी आस्था को प्रभावी रूप से व्यक्त करने के लिए कैट ने इस गीत को बनवाया है।
संतोष,आशा