नयी दिल्ली, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) कोयला, बिजली और इस्पात सहित देश में आठ प्रमुख उद्योगों ने दिसंबर 2023 में सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इससे एक माह पहले नवंबर में इन उद्योगों की वृद्धि 7.8 प्रतिशत तथा दिसंबर, 2022 में 8.3 प्रतिशत थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि कुल औद्योगिक उत्पादन में 40.27 प्रतिशत का योदान करने वाले कोयला, प्राकृतिक गैस, इस्पात, उर्वरक, रिफाइनरी उत्पाद, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में दिसंबर 2023 में 3.8 प्रतिशत (अनंतिम) की वृद्धि हुई।
दिसंबर 2023 के दौरान कोयला, प्राकृतिक गैस, इस्पात, उर्वरक, रिफाइनरी उत्पाद, सीमेंट और बिजली का उत्पादन सालाना आधार पर ऊंचा रहा, लेकिन कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी।
इस उद्योगों के सितंबर 2023 के उत्पादन के पूरे आंकड़ों के आधार पर वृद्धि दर को संशोधित कर 9.4 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सितंबर, 2023 की वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत आंकी गयी थी।
चालू वित्त वर्ष में पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) की संचयी वृद्धि दर सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत (अनंतिम) बतायी गयी है जो एक साल इसी अवधि में इसी अवधि के बराबर रही थी।
दिसंबर माह में सीमेंट उत्पादन की वृद्धि 1.3 प्रतिशत, कोयला की 10.6, बिजली 0.6 प्रतिशत, उर्वरक प्राकृतिक गैस 6.6 प्रतिशत, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद 2.6 प्रतिशत और स्टील उद्योग की उत्पादन वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत रही। इसी माह में कच्चा तेल उद्योग का उत्पादन सालाना आधार पर 1.0 प्रतिशत कम रहा।
मनोहर, उप्रेती