नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (कड़वा सत्य) देश के आठ प्रमुख शहरों में वर्ष 2024 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में कार्यालय स्थल की जगहों की मांग में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत का उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया।
गुरुवार को जारी नाइट फ्रैंक इंडिया की नवीनतम रिपोर्ट, ‘इंडिया रियल एस्टेट: ऑफिस एंड रेजिडेंशियल रिपोर्ट (जनवरी – मार्च 2024) में कहा गया है कि भारत के शीर्ष आठ बाजारों में 1.62 करोड़ वर्ग फुट ऑफिस स्पेस (कार्यालय के स्थान) के सौदे हुये। यह सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।