नयी दिल्ली 29 जनवरी (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को ‘बेहद दुखद’ बताया है और लुओं की मौत पर दुख जताया है।
श्रीमती मुर्मु ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। मैं घायल लुओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल लु जल्द स्वस्थ हों। ”
श्री माेदी ने प्रयागराज में भगदड़ की घटना को बेहद दुखद बताया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “ प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना बेहद दुखद है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले लुओं के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में महाकुंभ दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री धनखड़ ने एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि वह प्रयागराज महाकुंभ में हुये दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हैं। उन्होंने कहा, “ हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले लुओं के शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान
करे। ”
इस बीच, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर बात करके घटना की जानकारी ली है और राज्य सरकार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और कुछ लुओं को गंभीर चोटें आई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुबह ‘अमृत स्नान’ के लिये घटनास्थल पर करीब आठ से दस करोड़ लोग मौजूद थे और उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया।
गाैरतलब है कि मौनी अमावस्या पर ‘अमृत स्नान’ से पहले प्रयागराज में महाकुंभ में आज तड़के करीब दो बजे भगदड़ मच गयी।
अधिकारियों के अनुसार, मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान के लिये करोड़ों की संख्या में तीर्थयात्री उमड़े थे, जिसके कारण भगदड़ जैसी घटना हुई।
.श्रवण
कड़वा सत्य