जयपुर, 18 अगस्त (कड़वा सत्य) खिलाड़ियों को लगने वाली चोट, जोड़ों का दर्द और नसाें का दर्द जैसी पेशीकंकाली (मस्कुलोस्केलेटल) समस्याओं के निदान के लिए बिना शल्य क्रिया के उन्नत तकनीक एवं विकल्पों पर प्रकाश डालने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी सम्मेलन के 12वें संस्करण का रविवार को समापन हो गया।
आयोजक सचिव डा. गौरव कांत शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में 21 देशों के 750 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में कार्यशाला, सजीव प्रदर्शन, कड़वा सत्य सत्र, प्रश्नोत्तरी, पैनल चर्चा के माध्यम से विकिरण चिकित्सकों को पेशीकंकाली के उपचार के लिये उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया।