नयी दिल्ली 11 जुलाई (कड़वा सत्य) केन्द्र सरकार ने विवादों से घिरी भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा मनोरमा दिलीप खेड़कर की नियुक्ति को लेकर हुए विवादों की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया है।
केन्द्रीय कार्मिक और जन शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरकार ने प्रशिक्षु अधिकारी की नियुक्ति संबंधी विवादों की जांच के लिए केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया है। यह समिति दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।