नयी दिल्ली, 16 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अस्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को बताया, “मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।”
उन्होंने कहा,“ थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूँगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं।”
सूत्रों के अनुसार कल यह यात्रा सासाराम में थी। इसके बाद श्री राहुल गांधी की यात्रा मोहनिया होते हुए चंदौली में प्रवेश करेगी।
अभिनव,आशा