नयी दिल्ली 23 मार्च (कड़वा सत्य) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रूस में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि सभ्य संसार में हिंसा की कोई जगह नहीं है।
श्रीमती गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि रूस की राजधानी मॉस्को में हुआ भयानक आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। आतंकवाद, मानवता के विरुद्ध हिंसक और क्रूर कार्रवाई है और सभ्य संसार में इसकी कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति, सौहार्द और विश्व बंधुत्व के विचार का समर्थक रहा है और वही भविष्य का सही रास्ता है।
सत्या.
कड़वा सत्य