मुंबई, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) गायिका प्रियंका सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का गाना संईया जी के चोटी से बांध के राखी रिलीज हो गया है।
संईया जी के चोटी से बांध के राखी गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अजने ऑनस्क्रीन पति को दूसरी महिलाओं की बुरी नजर से बचने की सलाह देती हुई नजर आ रही है। क्योंकि उनकी नजर में उनके पति बहुतभी सीधे साधे है जो किसी की भी बातों में तुरंत आ जाते हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां जी के चोटी से बाँध के राखी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को प्रियंका सिंह गाया है। इस गाने को संतोष उत्पाती ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनीत शाह हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन हैं। डिजाइनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य