नयी दिल्ली 06 अगस्त (कड़वा सत्य) देश में प्रीमियम और लक्जरी आवासों की मांग में तेजी बनी हुयी है क्योंकि अप्रैल-जून तिमाही में 43 प्रतिशत नए लॉन्च और 38 प्रतिशत बिक्री के साथ हाई-एंड हाउसिंग का दबदबा देखा गया है।
ऑनलाइन प्रॉपर्टी ब्रोकरेज फर्म प्रोपटाइगर डॉटकॉम की नयी रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित नीतिगत उपायों के लागू होने से किफायती हाउसिंग सेगमेंट अपना खोया हुआ आधार वापस पा सकता है। कंपनी की “रियल इनसाइट: रेज़िडेंशियल अप्रैल-जून 2024” नामक त्रैमासिक रिपोर्ट के अनुसार इन तीन महीनों के दौरान भारत के आठ प्रमुख रेज़िडेंशियल बाजाराें में लॉन्च की गई 43 प्रतिशत यूनिटों की कीमत एक करोड़ रुपये से ऊपर थी। इसके अलावा, इस प्राइस ब्रैकेट में आने वाली हाउसिंग यूनिटों की तिमाही बिक्री में हिस्सेदारी 38 प्रतिशत थी।