मुंबई, 26 सितंबर (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने पहाड़ों में साइकिल चलाई।
फरहान अख्तर इन दिनों लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। फरहान ने अपने इंस्टाग् पर साइकिल चलाते हुए अपनी एक रील शेयर की। वीडियो में फरहान को पहाड़ पर साइकिल चलाते हुए दिखाया गया है और उन्होंने सभी आवश्यक बाइक गियर पहने हुए हैं।
फरहान सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, “काम से छुट्टी का दिन बाइक पर एक दिन होता है.. #साइकोलॉजी #फ़ारआउटडोर #पेडलजेंगे #लद्दाख”।
कड़वा सत्य