शिमला, 14 अप्रैल (कड़वा सत्य) फ़ायरफ़ॉक्स रोड टू हिमालय, शिमला चैप्टर का समापन शिमला के साइकिल चालकों – रुबेन पंजेटा, आकाश शेरपा और दिविजा सूद के शीर्ष सम्मान प्राप्त करने के साथ हुआ। बारिश के कारण शुरुआत में देरी हुई लेकिन युवा सवारों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
पहली फ़ायरफ़ॉक्स रोड टू हिमालय रेस रविवार को शिमला में आयोजित की गई। यह भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली 10 ऐसी दौड़ों की श्रृंखला में पहली थी। इन दौड़ों का उद्देश्य पूरे भारत में शीर्ष प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें 10 से 12 मई के बीच आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित फ़ायरफ़ॉक्स एमटीबी शिमला 2024 में मौका देना है।