नयी दिल्ली 14 सितंबर (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भेषजी परिषद ( फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया) से फॉर्मेसी कॉलेजों की मान्यता देने की प्रक्रिया को त्वरित करने और अतिशीघ्र फॉर्मेसी के विद्यार्थियों की कॉउन्सिलिंग प्रारम्भ करने की गुजारिश की है।
परिषद ने इस संबंध में शनिवार को भेषजी परिषद को ज्ञापन सौंपा। अभाविप ने कहा कि किसी भी प्रकार से फॉर्मेसी के विद्यार्थियों के शैक्षिक वर्ष का नुकसान नहीं होना चाहिए और इस विषय पर अतिशीघ्र उचित निर्णय लिया जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में अभाविप ने चार प्रभावी सुझाव भी ज्ञापन में दिए हैं।