नयी दिल्ली 26 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मोबाइल फोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन इंडिया के एप्पल आईफोन संयंत्र में विवाहित महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं दिए जाने संबंधी रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि उन मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लिया गया, जिनमें फॉक्सकॉन इंडिया एप्पल आईफोन प्लांट में विवाहित महिलाओं को काम करने की अनुमति नहीं देने का दावा किया गया है। इन रिपोर्टों के मद्देनजर मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार के श्रम विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।