नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की ने चालू वित्त वर्ष में देश का आर्थिक विकास अनुमान पूर्व के सात प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है।
फिक्की के आर्थिक आउटलुक सर्वेक्षण के गुरुवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वार्षिक औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो सितंबर 2024 में सात प्रतिशत के अनुमान की तुलना में कम है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में धीमापन आ सकता है।