अंकारा, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के राजनीतिक ब्यूरो के अध्यक्ष इस्माइल हानियेह के साथ बैठक की है। इस दौरान दोनों पक्षों ने बंधकों की रिहाई, युद्धविराम के महत्व और गाजा पट्टी को मानवीय सहायता पहुंचाने पर चर्चा की।
तुर्की राजनयिक सूत्र ने यह जानकारी दी है।
सूत्र ने कहा ‘विदेश मंत्री फिदान ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हानियेह से मुलाकात की। बैठक के दौरान शीघ्र युद्धविराम, मानवीय सहायता की आपूर्ति में वृद्धि, बंधकों की रिहाई और दीर्घकालिक शांति सुनिश्चित करने के लिए दो-राज्य समाधान जैसे विषयों पर चर्चा की गई।’
डेस्क
/स्पुतनिक