मनीला, 14 जून (कड़वा सत्य) फिलीपींस ने शुक्रवार को कहा कि 12 जून को लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने एक मालवाहक जहाज पर हमला किया था जिसके चालक दल में फिलिपिनो नाविक भी शामिल थे।
फिलीपींस के विदेश मामलों के विभाग (डीएफए) ने कहा , “फिलीपींस सरकार फिलिपिनो चालक दल की सुरक्षा और कल्याण को सुरक्षित करने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी। हम संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से नाविकों के मानवाधिकारों की रक्षा करने का आह्वान करते हैं।”