मनीला, 26 फरवरी (कड़वा सत्य) मेट्रो मनीला के पूर्व में रिजाल प्रांत में रविवार रात एक मकान में आग लगने से एक विकलांग व्यक्ति सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। एक अग्निशमन कर्मी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जॉन रैंडोल्फ बाल्डोनाडो ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार को पीड़ितों के घर और दो पड़ोसी घरों में आग स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे से पहले लगी। उन्होंने कहा कि आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को एक घंटे से भी कम समय लगा।
पीड़ितों की एक भाभी ने कहा कि तीन में से दो महिलाएं जलते हुए घर से बाहर निकलने में कामयाब रहीं लेकिन अपनी विकलांग बहन को बचाने की कोशिश में वापस घर में चली गईं।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग एक घर में लगी थी, जो उस समय खाली था। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
सैनी
/डेस्क