मनीला, 26 जनवरी (कड़वा सत्य) फिलीपींस की राजधानी मनीला के दक्षिण-पूर्व में क्वेज़ोन प्रांत के लुसेना शहर में एक आवासीय क्षेत्र में शुक्रवार तड़के आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी और एक झुलस गया।
इस हादसे से क्षेत्र में 15 घर जलकर खाक हो गये।
एक स्पॉट रिपोर्ट में, लुसेना शहर पुलिस ने चार मृतकों की पहचान की, जिनमें एक 72 वर्षीय और एक 65 वर्षीय व्यक्ति और 18 और आठ वर्ष की आयु के दो अन्य शामिल थे।
ये सभी एक घर में साथ-साथ रह रहे थे।
पीड़ित घर के अंदर फंसे हुये थे और उनके अवशेष अग्निशमन कर्मियों को सफाई के दौरान मिले। एक अन्य पीड़ित को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
आग स्थानीय समयानुसार सुबह 3:45 बजे लगी और सुबह 6:26 बजे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
आग लगने के कारण का पता लगाने के लिये दमकलकर्मी अभी भी जांच कर रहे हैं।
समीक्षा.श्रवण