मनीला 16 जुलाई (कड़वा सत्य) फिलीपींस में इस साल जनवरी से 29 जून तक डेंगू से मरने वालों की संख्या 233 तक पहुंच गई है। बारिश के मौसम में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं।
देश के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सहायक सचिव अल्बर्ट डोमिंगो ने कहा कि डीओएच ने जनवरी से 29 जून तक 90,119 डेंगू के मामले दर्ज किए जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि देश के 17 क्षेत्रों में से सात में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
उन्होंने कहा,“वर्षा के कारण डेंगू के मामले उम्मीद के मुताबिक बढ़ रहे हैं जहां अधिक पानी जमा हो जाता है और रुक जाता है। अगर इसे रोका नहीं गया तो डेंगू फैलाने वाले मच्छर इन रुके हुए पानी के तालाबों में प्रजनन करेंगे।”
फिलीपींस के स्वास्थ्य सचिव टेओडोरो हर्बोसा ने रुके हुए पानी को हटाकर प्रजनन स्थलों को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने लक्षणों के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता लेने के महत्व पर भी जोर दिया। डेंगू के प्रबंधन में प्रारंभिक निदान और उपचार महत्वपूर्ण हैं।
डेंगू फिलीपींस में स्थानिक है। डेंगू सहित जल जनित संक् क रोग आमतौर पर जुलाई से अक्टूबर तक बरसात के मौसम की शुरुआत में मौसम की बदलती परिस्थितियों, बाढ़ और दूषित पानी के जमाव के कारण चरम पर होते हैं।
.
कड़वा सत्य/शिन्हुआ