मनीला 25 मार्च (कड़वा सत्य) फिलीपींस के दक्षिणी कोटाबेटो प्रांत में सोमवार को एक राजमार्ग पर एक यात्री वैन और डंप ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस और स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि वैन एक ढलान वाले मोड़ पर जा रही थी तभी विपरीत लेन में तेज गति से आ रहे डंप ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। उस समय वैन पर लगभग 15 यात्री सवार थे। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे के बाद हुआ।
शुरुआती जांच से पता चला है कि खाई में गिरने और आग की लपटों में घिरने से पहले वैन पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक अपनी तरफ से उतरा और आग लगने से पहले वैन से करीब 200 मीटर दूर जा गिरा।
अधिकारी टकराव के कारण का पता लगा रहे हैं।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ