मनीला, 11 फरवरी (कड़वा सत्य) मनीला के उत्तर में पंगासिनन प्रांत में एक राजमार्ग पर एक वैन का टायर फट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि वैन मनाओग शहर में उत्तर से एक रोमन कैथोलिक चर्च की ओर जा रही थी। दुर्घटना पंगासिनन शहर रोजलेस में शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे हुई।
वैन में सवार यात्रियों ने पुलिस को बताया कि वैन का एक टायर फट गया, जिससे वैन सड़क किनारे लगे अवरोधक से टकरा गई।
प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला कि वैन में केवल 15 लोग बैठ सकते थे, लेकिन वैन में 17 लोग सवार थे।
डेस्क
/डेस्क