मुंबई, 22 जून (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आफताब शिवदासानी म्यूजिकल, रोमांस और हॉरर फिल्म ‘कसूर’ में काम करते नजर आएंगे।
प्रैक्टिकल प्रोडक्शंस के निर्माता आसिफ शेख ने बताया, कसूर ,एक यूनिक कॉन्सेप्ट है, म्यूजिकल, रोमांस और हॉरर… जब आफताब ने कहानी सुनी, तो वह इसे लेकर बेहद रोमांचित थे। दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर आफताब शिवदासानी को एक बहुत ही अलग किरदार में देखेंगे।यह एक लेखक द्वारा समर्थित किरदार है, और हम आफताब के साथ फीमेल लीड और एक अन्य मेल लीड को फाइनल कर रहे हैं। इन किरदारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
फिल्म ‘कसूर’ को ग्लेन बैरेटो निर्देशित करेंगे। वहीं कहानी मुदस्सर अजीज ने लिखी है।
कड़वा सत्य