मुंबई, 22 मार्च (कड़वा सत्य) जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ बोडके फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ (जेएनयू) में अहम भूमिका में नजर आयेंगे।
कॉलेज में छात्र राजनीति पर आधारित फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में सिद्धार्थ बोडके की अहम भूमिका है। शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जेएनयू’ में रवि किशन ,रश्मि देसाई, उर्वशी रौतेला पीयूष मिश्रा, विजय राज और अतुल पांडे की भी अहम भूमिका है।
सिद्धार्थ बोडके ने बताया, पिछले कुछ साल भगवान की कृपा से पेशेवर रूप से काफी अच्छे रहे हैं। मैं हमेशा से ही मेहनती रहा हूं और कड़ी मेहनत पर भरोसा करता हूं। कलाकारों के लिए, कड़ी मेहनत को परिणाम में बदलने में लंबा समय लगता है। मुझे विश्वास है कि दर्शकों को फिल्म जेएनयू में मेरा जो रूप देखने को मिलेगा वह पसंद आएगा।
कड़वा सत्य













