जयपुर 24 जनवरी (कड़वा सत्य) मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तहत बनी फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” आगामी नौ फरवरी को प्रसारित होगी।
इस फिल्म के प्रचार के लिए जयपुर आये अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म के लेटेस्ट लव सॉन्ग ‘अखियां गुलाब’ से खूब सुर्खियां बटोरी। जियो स्टुडिओज़ और दिनेश विजन के संयुक्त निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का नया लव सॉन्ग ‘अखियां गुलाब’ लोगों के बीच धूम मचा रहा है। इन दिनों, फिल्म के सितारे जयपुर की सड़कों पर छाए हुए हैं और जनता को अपनी आने वाली फिल्म से मिलने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।
इस गाने में शाहिद कपूर और कृति सेनन की एक्स्क्लूसिव केमिस्ट्री ने दर्शकों को मोहित कर दिया है। ‘अखियां गुलाब’ का ट्रेलर और पहले ही रिलीज होने वाला पेप्पी डांस नंबर ‘लाल पीली अखियां’ सोशल मीडिया पर पर छा रहे है।
शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक साथ पर्दे पर नज़र आ रहे हैं जहाँ शाहिद-कृति समुद्र के किनारे पार्टी में डांस करते नजर आ रहे हैं। यह लव सॉन्ग मित्राज़ जोड़ी के द्वारा लिखा और कम्पोज़ किया गया है। यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजन के साथ एक प्रेम कहानी का अनूठा मिश्रण है, जो मित्राज़ की संगीत प्रतिभा के साथ जुड़ी हुई है, जो इस गाने को फिल्म की कहानी से और अधिक जोड़ती है। फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है।
जोरा