त्रिनिदाद, 20 दिसंबर (कड़वा सत्य) फिल सॉल्ट (119) के धमाकेदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मुकाबले में कई रिकार्ड बनाते हुए 75 रन से हरा दिया और इसकी के साथ ही उसने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है।
मंगलवार को टारूबा में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर रिकार्ड 267 रन का स्कोर खड़ा किया। साल्ट ने अपनी 119रनों की पारी में 10 छक्के लगाये। इंग्लैंड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का पांचवां और पूर्णकालिक सदस्य देश का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। कप्तान जोस बटलर ने 55 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की पारी खेली। साल्ट ने टी-20 में इंग्लैंड के किसी पुरुष खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया और एलेक्स हेल्स के 116 रन को पीछे छोड़ दिया।