नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा बढ़ाई गई फीस, खराब बुनियादी ढांचा, वाईफाई एवं शौचालय समस्या, कक्षा में सीटों का अभाव, वॉटर कूलर की समस्या, पिंक टॉयलेट, सेनेटरी वेंडिंग मशीन आदि समस्याओं के मद्देनजर कैंपस विधि सेंटर, एलसी-1 और एलसी-2 के कार्यकर्ता गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
अभाविप ने कहा जब तक प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई फीस को कम नहीं किया जाता और उनकी समस्याओं के निवारण हेतु एक अवधि तय नहीं की जाती, तब तक सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहेंगे।