नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि ‘फूलवालों की सैर’ सिर्फ़ एक सात दिन त्यौहार नहीं बल्कि हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है एवं आज के दौर में सभी को इन प्रतीकों की बहुत ज़रूरत है।
सुश्री आतिशी ने ‘फूलवालों की सैर’ की शुरुआत के मौके पर बधाई देते हुए आज कहा कि फूलवालों की सैर सिर्फ़ एक सात दिन त्यौहार नहीं बल्कि हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है। और आज के दौर में सभी को इन प्रतीकों की बहुत ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के हर हिस्से के लोग, हर धर्म संप्रदाय,मान्यता के लोग रहते है और इस प्रकार के उत्सव सभी को साथ लाने का काम करते है।