जयपुर, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के 25 जनवरी को जयपुर आयेंगे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में श्री मैक्रॉन की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर तैयारियों के लिए शुक्रवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। श्री शर्मा ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को श्री मैक्रॉन के आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री मैक्रॉन के जयपुर हवाई अड्डे से लेकर आवास, पर्यटन स्थलों सहित सभी वीआईपी मार्गों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए, साथ ही विभिन्न स्थानों पर राजस्थान की कला एवं संस्कृति से सम्बंधित होर्डिंग्स् भी लगाए जाएं।
जोरा