डसेलडोर्फ 18 जून (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रिया के मैक्सिमिलियन वोबर के आत्मघाती गोल की बदौलत फ्रांस ने यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप में ऑस्ट्रिया को 1-0 से हरा दिया।
यूरो कप के इस मैच के अंतिम क्षणों में फ्रांस के किलियन एमबापे गेंद पर नियंत्रण पाने की कोशिश में ऑस्ट्रिया के केविन डांसो से टकरा गये और उनकी नाक से खून बहने लगा। चोट से नाज सूज गई तथा एमबापे को मैदान से बाहर जाना पड़ा। चोट के बाद उनका टूर्नामेंट में आगे खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।