पेरिस 01 फरवरी (कड़वा सत्य) फ्रांस में वैल-डी’ओइस प्रांत के बौफेमोंट में शनिवार को एक रिटायरमेंट होम में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
फ्रांसीसी समाचार चैनल बीएफएमटीवी ने यह जानकारी दी है।
बीएफएमटीवी ने वैल-डी’ओइस प्रांत का हवाला देते हुए बताया कि आग स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:15 बजे तीसरी मंजिल पर लगी।
समाचार चैनल के अनुसार तीनों लोगों की मौत धुएँ के कारण हुई।
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि आग शायद दुर्घटनावश लगी थी।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ