पेरिस, 1 जून (कड़वा सत्य) दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ ने फ्रेंच ओपन में रोलांड गैरोस 2024 के 16वें राउंड में शनिवार को अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को सीधे सेटों में 4-6, 6(5)-7, 3- से हरा दिया।
पहले सेट में की शुरुआत में ही अलकराज ने कोर्डा की सर्विस ब्रेक कर दी, लेकिन कोर्डा ने तेज जवाबी हमला बोलते हुये स्कोर को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।अलकराज ने 4-4 पर महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल किया और सेट 4-6 से जीत लिया।