पेरिस 03 जून (कड़वा सत्य) फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबलों में बुल्गारिया के दिग्गज ग्रिगोर दिमित्रोव ने पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज को तथा इटली के यानिक सिनर ने फ्रांस के कॉरेंटिन मौटेट को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में दिमित्रोव ने हर्काज को 7-6 (5), 6-4, 7-6 (3) से हराया। यह पहली बार है दिमित्रोव ने फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में पहुंचे। क्वार्टरफाइनल में दिमित्रोव का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन यानिक सिनर से होगा।