नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य) तीसरी डीएसए प्रीमियर लीग में बुधवार को फ्रेंड्स यूनाइटेड ने पिछली उपविजेता रॉयल रेंजर्स को 2-1 से हरा कर लीग का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ ने कांटे की टक्कर में वाटिका को परास्त किया।
आज यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में फ्रेंडस यूनाइटेड ने दो गोल की मजबूत बढ़त लेने के बाद प्रतिद्वंद्वी की किलेबंदी की रणनीति अपनाई और कामयाबी पाई। 31वें और 48वें मिनट में क्रमशः अक्षय और राहुल ने गोल किए। हालांकि 55वें मिनट में शिखर ने गोल जमा कर रॉयल रेंजर्स को वापसी का मौका दिया लेकिन अगले चालीस मिनट में फ्रेंडस ने यूनिटी के साथ प्रतिद्वंद्वी के तमाम हमलों को नाकाम कर दिखाया। विजेता टीम ने बचाव की रणनीति अपनाकर लीग का सबसे बड़ा धमाका कर दिखाया। विजेता टीम के लिए अक्षय राज सिंह और राहुल तालेकर ने गोल जमाए। रॉयल रेंजर्स का गोल शिखर के नाम रहा।