ढाका 27 दिसंबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ पार्टी बंगलादेश आवामी लीग ने बुधवार को अगले वर्ष (2024) में आम चुनाव के लिये चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इसमें 2041 तक बंगलादेश को एक विकसित, समृद्ध और स्मार्ट राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है।
सुश्री हसीना ने आज एक कार्यक्रम में कहा, “अगर देश की जनता एक बार फिर हमें उनकी सेवा करने का मौका देती हैं तो बंगलादेश 2031 तक उच्च-मध्यम आय वाले देश और 2041 तक एक विकसित, समृद्ध, स्मार्ट देश के रूप में स्थापित हो जाएगा।”
सुश्री हसीना आवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष भी हैं। आवामी लीग की अध्यक्ष ने सात जनवरी को होने वाले 12वें संसदीय चुनाव से ठीक 10 दिन पहले ढाका में एक समारोह में अपनी पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का अनावरण करने के बाद यह टिप्पणी की। इस बार आवामी लीग पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का नारा है “ स्मार्ट बंगलादेश जहां विकास चमकता है, रोजगार में वृद्धि नजर आती है। ”
पार्टी के घोषणापत्र में सत्तारूढ़ दल ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता दिखाने, गरीबी कम करने, रोजगार के अवसर सृजित करने और सेवा-उन्मुख और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने का वादा किया है। सत्तारूढ़ पार्टी के घोषणापत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, प्रेस की स्वतंत्रता और पारदर्शिता, जवाबदेही, सुशासन के साथ-साथ राज्य प्रबंधन के सभी पहलुओं में मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों पर अधिक ध्यान दिया गया है।
इसके अलावा घोषणापत्र में मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन) करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने , देश और समाज के सभी स्तरों पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को खत्म करने, एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करने और स्वास्थ्य बीमा शुरू करने का भी वादा किया गया है।
सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी 2009 में भारी चुनावी जीत के साथ सत्ता में आयी और 2014 में पार्टी ने अपना दूसरा कार्यकाल और 2018 में तीसरी बार जीती थी।
सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव में 300 सीटों के लिये 1886 उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमाने के लिये चुनावी मैदान में उतरे हैं। बारहवें आम चुनाव में लड़ने वाले कुल उम्मीदवारों में से 1,529 आवामी लीग पार्टी सहित 27 पार्टियों के उम्मीदवार हैं जबकि
357 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
उप्रेती.श्रवण
/डेस्क