ढाका, 11 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बंगलादेश में सतखिरा स्थित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2021 में मां काली को समर्पित मुकुट के चोरी होने की घटना पर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की है और बंगलादेश सरकार से जांच करने एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, “हमने 2021 में अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखिरा) को उपहार में दिए गए मुकुट की चोरी की खबरें देखी हैं। हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बंगलादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट ब द करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। “
सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार बंगलादेश के एक मंदिर से मुकुट चोरी की कथित घटना से बहुत व्यथित है। ढाका में भारतीय उच्चायोग बंगलादेश के अधिकारियों के संपर्क में है। बंगलादेश सरकार के कानून प्रवर्तन अधिकारियों से घटना की जांच करने, चोरी की गई वस्तु को ब द करने और दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह किया गया है।
.
कड़वा सत्य