वेलिंग्टन 22 दिसंबर (कड़वा सत्य) इस माह के आखिर में बंगलादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने नाम वापस ले लिया है। विलियमसन की जगह मिचेल सैंटनर टीम की कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि यह निर्णय चिकित्सीय सलाह और आगामी कार्यक्रम को देखते हुए लिया गया है जहां टीम को गर्मियों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीजी खेलनी हैं। रचिन रवींद्र और जैकब डफी को विलियमसन और जेमीसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में घुटने की चोट के बाद विलियमसन इस साल की शुरुआत में सात महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे।