नयी दिल्ली, 17 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय महिला ने शुक्रवार को बंगलादेश पर 109-16 के अंतर से शानदार जीत दर्ज कर खो-खो विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में कप्तान प्रियंका इंगले की अगुआई में भारतीय टीम ने सभी चार टर्न में अपना दबदबा दिखाया, जिसमें टर्न 2 में पांच मिनट से अधिक समय तक चला शानदार ड्रीम रन भी शामिल है। टीम ने 100 से अधिक अंक हासिल करने का अपना शानदार सिलसिला जारी रखा, जिससे टूर्नामेंट में शतक लगाने वाला यह उनका लगातार पांचवां मैच बन गया। इस जीत के साथ ही शनिवार, 18 जनवरी को होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला भी बहुप्रतीक्षित हो गया है।
पहले टर्न में बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नसरीन शेख और प्रियंका इंगले के अनुभव की बदौलत अंकों का अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बांग्लादेशियों को कभी भी शांत नहीं होने दिया, यहाँ तक कि दूसरे टर्न में भी, क्योंकि उन्होंने अपने टर्न की शुरुआत से ही ड्रीम रन बनाया।
एक बार फिर, कप्तान प्रियंका इंगले, अश्विनी शिंदे और रेशमा राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया। उनका बैच 5 मिनट और 36 सेकंड तक चला, जहाँ उन्होंने 6 अंक अर्जित किए और पर्याप्त बढ़त हासिल की। दूसरे टर्न के आखिर में, बंगलादेश की टीम ने केवल चार आसान टच ही किए, जिससे स्कोर 56-8 हो गया, जबकि खेल में दो और टर्न बचे थे।
तीसरे टर्न में भारत ने एक बार फिर मैट पर राज किया, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश को खेल में पैर नहीं जमाने दिया। रेशमा राठौड़ के स्काई डाइव ने खो खो विश्व कप 2025 में उनके लगातार पाँचवें 100 अंक दिलाए। तीसरे टर्न के अंत में, क्वार्टरफाइनल गेम में एक टर्न बचे रहने पर स्कोर 106-8 हो गया।
चौथे टर्न में मैच एक बार फिर एकतरफा रहा, जिससे एक प्रभावशाली तीन-पॉइंट ड्रीम रन हुआ। इसका मतलब यह हुआ कि टीम 109-16 पर पहुंच गई, जिससे शनिवार, 18 जनवरी को होने वाले एक और रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारी हो गई।
महिला वर्ग के एक अन्य मुकाबले में युगांडा ने न्यूजीलैंड पर निर्णायक जीत के साथ उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया। 71-26 के अंतिम स्कोर के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका केन्या के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में 51-46 से जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। नेपाल ने ईरान के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 103-8 के प्रभावशाली स्कोर के साथ दबदबा बनाया।
पुरुष वर्ग क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे। ईरान ने केन्या के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन किया और 86-18 के स्कोर के साथ शानदार जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड को हराकर 58-38 की जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। नेपाल ने बंगलादेश पर 67-18 के अंतिम स्कोर के साथ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।
कड़वा सत्य