ढाका, 12 अगस्त (कड़वा सत्य) बंगलादेश में हिंसक आरक्षण सुधार आंदोलन और उसके बाद शेख हसीना शासन के पतन के बाद भी जारी व्यापक हिंसक विरोध प्रदर्शन में रविवार तक लगभग चार सप्ताह में कम से कम 580 लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी।
आरक्षण सुधार अभियान और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के परिणामस्वरूप 16 जुलाई से 6 अगस्त के बीच 543 मौतें हुईं – जिनमें से 42 पुलिस कर्मी थे। ‘प्रोथोम एलो’ की रिपोर्ट के अनुसार, जहां 16 जुलाई से 3 अगस्त के बीच 217 मौतें हुईं, वहीं शेष 326 हत्याएं 4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच हुईं।