ह्यूस्टन 25 मई (कड़वा सत्य) मुस्तफिजुर रहमान 10 रन देकर छह विकेट और उसके बाद तंजिद हसन नाबाद (58) तथा सौम्य सरकार नाबाद (43) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बंगलादेश ने शनिवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया है। हालांकि अमेरिका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है।
105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की तंजिद हसन और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 11.4 ओवर में 108 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। तंजिद हसन ने 42 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद (58) रनों की पारी खेली। वहीं सौम्य सरकार ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुये नाबाद (43) रन बनाये।